रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन इस बीच एक नया खतरा फिर से संकेत देने लगा है।
जी हां, म्यूकरमाइकोसिस यानी की ब्लैक फंगस का खतरा राजधानी रांची समेत राज्य भर में फिर से दस्तक देने लगा है।
आलम यह है कि स्टेट के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में ब्लैक फंगस की संदिग्ध 58 वर्षीया महिला पुतुली देवी की मौत हो गई है, इनका इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा था।
वहीं, रिम्स के डेंगू वार्ड में भी ब्लैक फंगस से संक्रमित 1 अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस के राज्यभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 है। इनमें रांची में ब्लैक फंगस के 5 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 1 एक्टिव मरीज गुमला जिले से है।
राज्य भर में 31 मौत
हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े के मुताबिक, राज्य भर में 31 लोगों की मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें राजधानी रांची में ही हुई हैं।
यहां 11 लोगों ने ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ दिया है, जबकि पूर्वी सिंहभूम में 5 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, रामगढ़ में 3 संक्रमित जान गंवा चुके हैं।