हजारीबाग: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में केरोसिन तेल डालने के क्रम में ब्लास्ट होने का मामला फिर प्रकाश में आया हैं।
घटना शनिवार देर रात की है। घायल इंद्रदेव राणा की पत्नी शांति देवी, बेटी पायल व बेटा पीयूष केरोसीन डालने के क्रम में ब्लास्ट होने से बुरी तरह जख्मी हो गई।
सभी को आनन-फानन में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक इस मामले को देख इलाज में जुट गए हैं।
इस संबंध में केरोसिन के डिस्ट्रीब्यूटर आर्मी ट्रेनिंग पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के सूचक मार्केटिंग ऑफिसर कृष्णानंद झा के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो से पूछे जाने पर बताया कि आर्मी ट्रेडिंग के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन या एक जांच का विषय है।
जांच के उपरांत ही किसी को दोषी ठहराया जा सकता है।
जांच के उपरांत ही दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी इसी तरह का मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमनारी और सरौनी गांव में सामने आया था।
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में एक सैंपल की जांच की गई थी। सैंपल में पाया गया है कि केरोसिन तेल की इग्निशन टेम्परेचर 15 डिग्री पाया गया।
इस से केरोसिन अपने तय समय से पहले जलने की स्थिति में आ जाती हैं और ब्लास्ट जैसी स्थिति बन जाती है।