काबुल में सांसद की गाड़ी को निशाना बनाकर किया विस्फोट, 2 की मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

काबुल: काबुल में रविवार को एक अफगान सांसद के वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं।

घटना सुबह करीब 7.50 बजे की है। पुलिस जिले 15 में होटल-ए-परवान के पास लैंड क्रूजर गाड़ी में स्टिकी बम लगाकर इस विस्फोट को अंजाम दिया गया था।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फर्डवास फरामज ने सिन्हुआ एजेंसी को बताया, विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 2 अन्य घायल हो गए हैं।

एक रक्षा सूत्र ने कहा कि सांसद मोहम्मद तौफीक वाहदत के वाहन में विस्फोट के बाद आग लग गई थी।

हमले का सांसद पर कोई प्रभाव हुआ या नहीं इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इससे एक दिन पहले ही काबुल शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 रॉकेट दागे गए थे, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे।

पिछले एक महीने में काबुल में यह दूसरा रॉकेट हमला था।

इससे पहले 21 नवंबर को हुए रॉकेट हमले में 8 नागरिकों की मौत हो गई थी।

Share This Article