सरायकेला की स्टील कंपनी में ब्लास्ट

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील पावर लिमिटेड कंपनी (Amalgam Steel Power Limited Company) में शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे चार नंबर SMS ब्लास्ट (SMS Blast) हो गया, जिससे कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद प्रबंधन ने दुर्घटनास्थल पर मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा दी। कंपनी प्रबंधन ने घटना में किसी के भी घायल होने से इंकार किया है। साथ ही गोपनीयता बरत रही है।

कंपनी में सुरक्षा मानकों पर उठा सवाल

मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कुछ मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

एक सुपरवाइजर ईचागढ़ निवासी एके सिंह को भागने के क्रम में चोटें आई है।

हालांकि, अभी तक इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने भी इस मामले में पूछे जाने पर चुप्पी साध ली और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। कंपनी परिसर में हुई इस दुर्घटना के बाद कंपनी में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।

Share This Article