राजौरी: राजौरी जिले के कोटधरा गांव में स्थित काली माता मंदिर के नजदीक गुरुवार देर रात हुए विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रखा है। इस विस्फोट में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात को डेढ़ बजे के करीब स्थानीय लोग धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए। इस दौरान कुछ लोग अपने घरों से बाहर आ गए और एकत्र होकर उसी दिशा की ओर बढ़ने लगे जहां से विस्फोट की आवाज आई थी।
लोगों ने इस दौरान पुलिस को भी सूचित कर दिया। पुलिस व सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षाबलों को जांच करने के दौरान पता चला कि विस्फोट गांव के बीच स्थित काली माता मंदिर के नजदीक हुआ है।
इस पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह से पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने बताया कि पुलिस की एफएसएल टीम और सेना की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि विस्फोट देर रात को हुआ है, इसलिए विस्फोट करने वालों को तलाशने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।