काबुल में सिख मंदिर के पास विस्फोट

News Aroma Media
1 Min Read

काबुल: काबुल (Kabul) में शनिवार को एक सिख मंदिर के पास, एक व्यस्त सड़क पर दो विस्फोट हुए, जिसमें हताहतों की संख्या अज्ञात है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, हमने सुबह करीब छह बजे कार्त-ए-परवान पड़ोस में एक बड़ा विस्फोट सुना, फिर बाद में लगभग आधे घंटे के अंतराल में एक और विस्फोट की आवाज आई। तो ऐसे में इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अब पूरी जगह को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है।

गवाह ने कहा, संभावित हताहतों की आशंका है। सुरक्षा बलों (Security Forces) द्वारा कई चेतावनी शॉट भी दागे गए।

विस्फोट ने आसमान में घने धुएं का एक स्तंभ भेजा और दहशत पैदा कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) नहीं आया है।

Share This Article