कोडरमा: पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड मार्ग संख्या 4 में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
मामले को लेकर तिलैया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बुधवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में गोविंद मोदी के मकान में चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है।
एसडीपीओ ने बताया कि मकान मालिक गोविंद मोदी के अनुसार राहुल कुमार को उन्होंने अपने घर के एक हिस्से को किराए पर दिया था।
पुलिस की कार्रवाई में किंग गोल्ड ब्रांड के विदेशी शराब भरी 750 एमएम की 103 बोतल, किनली सोडा वाटर का 17 पीस भरा हुआ बोतल, किंग गोल्ड ब्रांड के विदेशी शराब 750 एमएम की 103 खाली बोतल, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 750 एमएल का 62 खाली बोतल, हंड्रेड पाइपर व्हिस्की 750 एमएल का 25 खाली बोतल, टीचर्स व्हिस्की 750 एमएल का 55 खाली बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की 750 एमएल का बोतल का कॉर्क ढक्कन सहित 233 पीस, ब्लैक डॉग का बोतल का कॉर्क ढक्कन सहित 10 पीस, मैक डॉवेल बोतल का कॉर्क ढक्कन सहित 50 पीस, सिगनेचर व्हिस्की 750 एमएल का बोतल का कॉर्क ढक्कन सहित 80 पीस, झारखंड उत्पाद विभाग का नकली लेबल 15 सीट, विभिन्न ब्रांड के सात खाली बोतल, गैस सिलेंडर और स्टोव, बैंक पासबुक, यूपी 32सीई 8386 नंबर की सफेद टोयोटा इनोवा एवं एक पीले रंग की स्कूटी नंबर बीआर 21वाई 7510 बरामद किया है।
इस कार्रवाई के दौरान नकली शराब बनाने में जुटे बिहार के नवादा जिला अंतर्गत नारदीगंज थाना निवासी कुंदन कुमार एवं बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत थाना वेन निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार किंग गोल्ड ब्रांड के विदेशी शराब के साथ सोडा वाटर एवं असली शराब मिलाकर महंगे ब्रांड के विदेशी शराब की खाली बोतल में भरा जाता था तथा बोतल पर नकली लेबल एवं झारखंड उत्पाद का नकली स्टीकर चिपका कर पैक किया जाता था।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इस अवैध कारोबार का सरगना राहुल कुमार एवं विकी कुमार हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि सरगना की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
वही मामले को लेकर तिलैया थाना में विभिन्न धाराओं के अलावे उत्पाद अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।