दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उपर मंझियारा गांव के नेत्रहीन कृष्णा पाल स्थानीय थाना के सौतेला व्यवहार से अजीज होकर एसपी और डीसी से गुहार लगाने शुक्रवार को सपरिवार पहुंचा।
डीसी को दिए आवेदन में अपने ही गोतिया द्वारा उसके हिस्से के जमीन पर सरकारी आवास जबरन बनाने पर रोक लगाने का गुहार लगाया।
आरोप गोतिया के मामा और नाना पर उसके हिस्से का जमीन हड़पने का साजिश बताया।
बताया कि 16 कट्ठे में उसके अंश का जमीन विवाद है। इस पर जबरन पीएम आवास बनाया जा रहा है।
कृष्णा मूलरूप से जिले के मसलिया थाना के निश्चितपुर फतेहपुर गांव का रहने वाला है।
नाना जियाराम पाल एवं नानी भुटू माला देवी के गुजरने के बाद अकेला रह गया।
कृष्णा ने बताया कि उसके नाना तीन भाई थे। तीन भाई में एक भाई का एकलौता है।
अन्य आरोपी में मामा सुरेश पाल, रघुनाथ पाल एवं विमल पाल है।
कृष्णा अपने पत्नी और बेटा सुजीत पाल के सहारे डीसी ऑफिस पहुंचा था, जहां डीसी राजेश्वरी बी से मिलकर न्याय का गुहार लगायी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।