Zomato Limited is being replaced by Eternal Limited : दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी का नाम बदलकर ‘Eternal’ करने की मंजूरी दे दी हैकंपनी ने Stock Exchange फाइलिंग में कहा कि जब हमने Blinkit का अधिग्रहण किया था, तब से आंतरिक तौर पर Zomato की जगह इटरनल नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे कंपनी और Brand /App के बीच अंतर किया जा सके।
जोमैटो के सह-संस्थापक, Deepinder Goyal ने कहा कि हमने सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से परे कंपनी भविष्य में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लेगी, तब हम कंपनी का नाम सार्वजनिक तौर पर Zomato से इटरनल कर देंगे। आज ब्लिंकिट के साथ मुझे लगता है कि वह पल आ गया है।
Goyal ने आगे कहा कि हम कंपनी का नाम Zomato Limited से बदलकर Eternal Limited कर रहे हैं। Food Delivery ब्रांड/ऐप के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा।
कंपनी का नाम बदलने के बाद जोमैटो ऐप पहले की तरह अपने मौजूदा नाम से Operate करता रहेगा। हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर Eternal हो जाएगा।
इटरनल के तहत चार कारोबार होंगे, जिसमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हायपरप्योर शामिल है।
मौजूदा समय में कंपनी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डायनिंग सर्विसेज, Ticket Booking और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में कारोबार कर रही है।
वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में जोमैटो के मुनाफा 57 प्रतिशत गिरकर 59 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 176 करोड़ पर था।
इस दौरान कंपनी की परिचालन से आय 64 प्रतिशत बढ़कर 5,404 करोड़ रुपये हो गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5,533 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयरधारकों को अपने विस्तार के बारे में बताते हुए कहा था कि उसकी योजना इस साल के अंत तक देश में 1,000 Blinkit Store खोलने की है।