स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक डाटा आया सामने,15196 लोगों ने नहीं ली COVID की दूसरी डोज

जबकि मात्र 3712 लोगो ने बूस्टर की डोज ली है। उन्होने बताया कि जितने लोग दूसरा डोज वैक्सीन लिए हैं, उतने लोगो को Booster Dose ले लेना चाहिए था

News Desk
1 Min Read
#image_title

लातेहार: Barwadih में अभी तक 15196 लोगो ने COVID के दूसरा डोज की वैक्सीन (Vaccine) नही ली है। वहीं 50645 लोगो ने बूस्टर की डोज (Booster Dose) नही ली है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के ब्लॉक डेटा मैनेजर जियाउल हसन ने बताया कि बरवाडीह में 69553 लोगो को कोविड की वैक्सीन लगाई गई थी । उनमे से 54357 लोगो ने ही दूसरा डोज वैक्सीन अभी तक ली है।

जबकि मात्र 3712 लोगो ने बूस्टर की डोज ली है। उन्होने बताया कि जितने लोग दूसरा डोज वैक्सीन लिए हैं, उतने लोगो को Booster Dose ले लेना चाहिए था।

स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक डाटा आया सामने,15196 लोगों ने नहीं ली COVID की दूसरी डोज- Block data of health department came in front, 15196 people did not take second dose of COVID

Share This Article