हजारीबाग: पदमा प्रखंड के विनय लाइन होटल (Vinay Line Hotel) में तिलेश्वर साहू सेना की प्रखंड स्तरीय बैठक (Tileshwar Sahu Army Meeting) पदमा प्रखंड के विनय लाइन होटल में संपन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू शामिल हुए । इस बैठक में पदमा प्रखंड का विस्तार किया गया।
जिसमें प्रखंड प्रभारी त्रिवेणी महतो, अध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष कारू मेहता, उपाध्यक्ष बंगाली मेहता, उपाध्यक्ष सुशील जयसवाल, उपाध्यक्ष ननकु मेहता, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव रविदास, सचिव अशोक भुइयां, सचिव महेश मेहता व प्रवक्ता खुर्शीद वारसी को बनाया गया।
अरुण साहू ने सभी कोर कमिटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी
Arun Sahu ने कमिटी के नवनियुक्त सभी कोर कमिटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं प्रत्येक पंचायत में तिलेश्वर साहू सेना के मूल विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु पंचायत कमिटी गठन करने का निर्देश दिया।
मौके पर नवनियुक्त कोर कमिटी सदस्यों (Newly Appointed Core Committee Members) के अलावे बरही प्रखंड अध्यक्ष संतोष रजवार, प्रखंड प्रधान महासचिव विष्णुधारी महतो, प्रकाश विश्वकर्मा, गोविंद मेहता, करण ओझा, अनिल शर्मा, बंगाली मेहता, कारू मेहता, ननकु मेहता इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे ।