One Plus TV Days Sale : अगर आप One Plus ब्रांड की Smart TV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण आप TV नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप ब्लॉकबस्टर TV डेज सेल (Blockbuster TV Days Sale) का फायदा उठा सकते हैं।
यह सेल 8 जून से शुरू हो चुकी है। यहां पर आपको अन्य कई टॉप ब्रैंड (Top Brand) की स्मार्ट TV भी बेहद ही सस्ते में मिल रही हैं।
इस आर्टिकल में आपको 32 इंच, 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक की Smart TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Features & Specifications) की जानकारी दी जा रही है।
इन्हें अगर आप HDFC बैंक या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के कार्ड के जरिए खरीदते हैं, तो आपको अतिरिक्त डिस्काउंट (Discount) भी मिल सकता है।
One Plus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready LED Smart Android TV
इस Smart TV पर 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी (Comprehensive Warranty) मिल रही है और इस TV में जो पैनल लगा है वह जल्दी तो खराब नहीं होगा लेकिन उस पर भी 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी (Manufacturer Warranty) मिल रही है।
इस TV को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं।
क्या है खास?
– लो बजट वाली स्मार्ट TV है
– लेटेस्ट फीचर्स से लैस है
– वारंटी भी मिल रही है
मिलती है 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी
अगर आप इस प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं तो इसे 10 दिनों के अंदर वापस भी कर सकते हैं, जिसका पैसा भी आपको वापस कर दिया जाएगा।
हालांकि इसके कई टर्म्स एंड कंडीशन (Terms & Condition) भी हैं, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
जैसे कि रिटर्न करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि TV में किसी भी प्रकार का कोई Damage नहीं है और इसके Features, Description से पूरी तरह मैच कर रहे हैं।
OnePlus 108 cm (43 inches) Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV
इस स्मार्ट TV का Resolution 4K Ultra HD है।
वहीं यह TV कमाल का ऑपरेटिंग एक्सपीरियंस (Operating Experience) देगी क्योंकि इसका रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) 60 Hertz है।
अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट का विकल्प मिल रहा है।
क्या है खास?
– OTT प्लेटफॉर्म का मजा उठा सकेंगे
– 24 वाट का स्पीकर लगा है
– गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा
डुएल बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी
इसमें दो USB Port का भी ऑप्शन मिल रहा है, जिसमें आप हार्ड डिस्क और USB का एक्सेस कर सकते हैं।
डुएल बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी (Wi-Fi Connectivity) होने के कारण आप इसमें ऑनलाइन कई सारे OTT प्लेटफॉर्म को भी देख सकेंगे।
OnePlus 126 cm (50 inches) Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV
अगर आपके घर के कमरे काफी बड़े-बड़े हैं और घर में एक बड़ा सा हॉल भी है, तो उसके लिए यह Smart TV एक बढ़िया विकल्प रहेगी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 50 इंच की Smart TV आकार में थोड़ी बड़ी होती है, जिसकी वजह से अगर आप इसे बड़े रूम या हॉल में लगाते हैं, तो आपको बेहतर तरीके से मनोरंजन का मजा मिलेगा।
क्या है खास?
– बढ़िया दमदार स्क्रीन मिलेगी
– ओटीटी प्लेटफॉर्म से फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे
– वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम इनबिल्ट मिलेगा
मिल रही है 1 साल की वारंटी
यह Smart TV करीब 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है और तो और इस पर आपको 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी (Comprehensive Warranty) और 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी (Manufacturing Warranty) भी मिल जाएगी।
इस Smart TV के पैनल पर आपको 1 साल की वारंटी मिल रही है और तो और इसमें आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे शानदार OTT Platform का भी आनंद उठा सकेंगे।
OnePlus 138.7 cm (55 inches) U Series 4K LED Smart Android TV
55 इंच स्क्रीन के साथ आने वाली यह Smart TV 4K विजुअल का मजा देगी। इस Android tv में आप कई सारे ऑनलाइन OTT Platform को भी एक्सेस कर सकेंगे और वेब सीरीज के साथ फिल्मों का भी बड़े डिस्प्ले पर आनंद उठा सकेंगे।
क्या है खास?
– लो बजट में मिल जाएगी
– दमदार ऑडियो आउटपुट मिल जाएगा
– स्मार्ट TV का रेजोल्यूशन 4k है
बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का एक्सपीरियंस
वनप्लस ब्रांड की यह U सीरीज की Smart TV है, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का एक्सपीरियंस देगी।
एक्शन फिल्म और बेहतरीन साउंड इफेक्ट (Sound Effect) का आउटपुट आपको इसके स्पीकर के जरिए मिलेगा। इसमें 60 Hertz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है।
OnePlus 163.8 cm (65 inches) U Series 4K LED Smart Android TV
इस Smart TV में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिल रहा है। 4K Resolution को सपोर्ट करने वाली है Smart TV फिल्मों का शानदार तरीके से अनुभव देगी।
यह Smart TV कई सारे हाईटेक फीचर (Hi-Tech Features) से लैस है, जैसे कि आप इसे वॉइस कंट्रोल के जरिए भी पूरी तरह से ऑपरेट कर सकते हैं।
क्या है खास?
– किड्स मोड के साथ आने वाली TV है
– TV को ऑडियो कमांड पर ऑपरेट कर सकते हैं
– बेहतरीन पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी का मजा मिलेगा
किड्स मोड का भी उठा सकते हैं मजा
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उनके लिए इस Smart TV में किड्स मोड भी मिल रहा है।
किड्स मोड (Kids Mode) के जरिए बच्चों के इंटरटेनमेंट (Entertainment) की चीजें ही आप TV पर एक्सेस कर सकेंगे।
इस मोड में स्क्रीन का PQ पैरामीटर भी सेट किया जा सकता है, जो आंखों पर पड़ने वाली रोशनी को बच्चों के लिए सूटेबल मोड में रखता है।