कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के खांडी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल है।
इस मामले में खांडी निवासी सरीता देवी, पति लखन रविदास ने आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने जमीन पर गिरे मिट्टी को समतली करते हुए पेड़ में पानी डाल रही थी उसी दौरान लक्ष्मी साव पिता सरयू साव, उमर साव, पिता बबुन साव, विजय साव, पिता बबून साव, गणेश साव, पिता सरयू साव, महेन्द्र साव पिता माधो साव, कैलास यादव, पिता बंशी यादव, रविन्द्र यादव पिता रामचन्द्र यादव, मुकेश यादव पिता प्रयाग यादव, विकास यादव पिता प्रयाग यादव, बासुदेव यादव पिता बिशुन यादव, सुरेश साव पिता ठाकुरी साव, रोहित यादव पिता जगरनाथ यादव, अशोक यादव, सहदेव यादव दोनों के पिता चोहन यादव, उमेश यादव पिता रघु यादव समेत 200 अज्ञात पुरुष व महिलाओं ने मंगलवार को हर्वे हथियार से लैस होकर आये और हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिए।
हमले में कई लोग घायल हो गए। पांच-सात महिलाएं जिनका नाम मालूम नहीं है सभी ने बाउण्डरी को पूरी ताकत से धकेल दिया।
जिससे गुडिया देवी पति रामलाल रविदास का पैर टूट गया और इन लोगों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया।
मामले में कई लोगो के साथ मारपीट की गई जो घायल है। कुछ लोगो ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष द्वारा आवेदन नही दिया गया है।