कोडरमा में ब्लू स्टोन चिप्स बरामद, एक को हुई जेल

Indian Forest Act के अन्य और धाराएं लगाते हुए केस दर्ज

News Update
1 Min Read

कोडरमा: जिले की डोमचांच पुलिस (Domchanch Police) ने गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर शनिवार को एक घर में छापामारी कर अवैध उत्खनन (Illegal Mining) किया हुआ कीमती पत्थर 463 किलोग्राम ब्लू स्टोन चिप्स (Blue Stone Chips) बरामद किया।

केस दर्ज किया गया

इसके आधार पर (Domchanch Police Station) में कांड संख्या 25/23 एवं धारा 379, 413, 34 सहित भारतीय वन अधिनियम (Indian Forest Act) के अन्य और धाराएं लगाते हुए केस दर्ज कर लिया गया है।

Domchanch Police Station प्रभारी अब्दुल्ला खान के अनुसार मामले में अभियुक्त लाटो मेहता उर्फ तीर्थ नारायण मेहता ( 52) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)में भेज दिया। वह डोमचांच थाना के लेगरापीपर निवासी है।

Share This Article