Bluestone ने दिल्ली-एनसीआर में चार नये स्टोर खोले

News Aroma Media
1 Min Read

नयी दिल्ली: रतन टाटा (Ratan Tata) के समर्थन वाली आभूषण कंपनी ब्लूस्टोन (Bluestone) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में चार नये स्टोर खोले।

कंपनी ने बताया कि चार नये आउटलेट (Outlet) के खुलने के साथ ही इस क्षेत्र में उसके स्टोर की संख्या 18 हो गई है। नये स्टोर ईस्ट ऑफ कैलाश, कमला नगर, गौड़ सिटी मॉल और एंबिएंस मॉल में खोले गये हैं।

कंपनी ने कहा कि इसकी स्थापना 2011 में हुई थी। ब्लूस्टोन ने कहा कि आमतौर पर ग्राहक स्टोर आने से कम से कम दो-तीन सप्ताह पहले वेबसाइट विजिट करते हैं।

2011 में हुई स्थापना

ब्लूस्टोन (Bluestone) ने कहा कि 60-70 फीसदी ग्राहक पहले से ही वेबसाइट पर अपने पसंदीदा आभूषण को शॉर्टलिस्ट कर लेते हैं। सर्वेक्षण से पता चला था कि कंपनी की वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले उन्हें अन्य डिजाइन भी पसंद थे लेकिन उसके लिए स्टोर जाना जरूरी था।

इसे देखते हुए कंपनी ने चार नये स्टोर खोले हैं, जिनमें 450 से अधिक डिजाइन हैं। यहां पुरूषों, महिलाओं और बच्चों का सेक्शन है। ये जेवरात मानकीकृत हैं।गौरतलब है कि पूरे देश में ब्लूस्टोन के 84 स्टोर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article