कोडरमा: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा झरीटांड रोड पर गुरुवार रात वन विभाग (Forest Department) की टीम ने रेंजर रामबाबू कुमार (Rambabu Kumar) के नेतृत्व में ब्लू स्टोन (Blue Stone) लदे ट्रैक्टर (Tractor) को जब्त किया।
रेंजर रामबाबू कुमार ने बताया कि ब्लूस्टोन की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में छानबीन चल रही है।