ED ने कांग्रेस नेता धीरज साहू को पूछताछ के लिए भेजा समन, हेमंत से जुड़ा…

दूसरी ओर ED की टीम गुरुवार को सांसद धीरज साहू के मानेसर स्थित आवास पर मामले की जांच करने पहुंची है। साथ ही इस मामले में ED ने धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है।

News Aroma Media
1 Min Read

Hemant Soren Delhi House: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के दिल्ली स्थित आवास पर बीते 29 जनवरी को ED की टीम ने छापेमारी की थी।

इस दौरान ED की टीम एक हरियाणा नंबर की BMW कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी।

सूत्रों के अनुसार ED की टीम ने जिस BMW कार को बरामद किया था, वो कार Congress सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के आवास के पते पर रजिस्टर थी।

दूसरी ओर ED की टीम गुरुवार को सांसद Dhiraj Sahu के मानेसर स्थित आवास पर मामले की जांच करने पहुंची है। साथ ही इस मामले में ED ने धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है।

समन भेजकर ED ने साहू को 10 फरवरी को ED के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2023 दिसंबर में आयकर विभाग ने धीरज साहू के झारखंड (Jharkhand) के रेडियम रोड स्थित आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त किया गया था।

Share This Article