नई दिल्ली : 2020 में बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रान टूरिज्मो का ग्लोबल डेब्यू हुआ था और एक साल बाद ही 6जीटी को अपडेटेड स्टाइलिंग के अलावा कई सारे फीचर्स शामिल करके उतार दिया।
मौजूदा 5 सीरीज से नई 6जीटी लंबी है और ज्यादा स्पेस के साथ काफी प्रैक्टिकल भी है। सबसे पहले अगर हम एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो फ्रंट पूरी तरह अपटेड दिखेगा।
किडनी ग्रिल अब चौड़ी है और एलईडी लाइट्स पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लग रही है। एम स्पोर्ट वेरिएंट है तो इसमें बीएमडब्ल्यू लेजर लाइट टेक्नोलॉजी देख सकते हैं जिसका थ्रो काफी ज्यादा बढ़िया है, जी हां यानी रात के समय में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो ये एडेप्टिव लेजर लाइट्स 650 मीटर तक रोड पर लाइट्स थ्रो करती नजर आती हैं।
फ्रंट बंपर को भी बदला है और इसमें एक नया एप्रन इस्तेमाल किया है जो कि गाड़ी को हैवी रूप देता हुआ नजर आता है।
रियर बंपर पहले जैसा ही समान है और इसमें बड़ा डिफ्यूजर दिया है। हमारे पास ये एम स्पोर्ट वर्जन है और इसमें आकर्षक ट्रैपेजॉयडल टेल-पाइप्स दिए गए हैं।
एलईडी टेललाइट्स पहले जैसी ही देखने को मिलते हैं। एम स्पोटर्स पैकेज है तो इसमें कई जगह आपको एम लोगों देखने को मिलेगा जैसे एक्सटीरियर, की फॉब, डोर सिल्स और ब्रैक कैलिपर्स पर, जो कि ब्लू कलर में है।
इसके साथ ही दूसरा सबसे बेहतर फीचर रियर स्पॉयलर है जो कि 120 केएमपीएच की रफ्तार पर ऑटोमैटिकली एक्टीवेट हो जाता है।
इंटीरियर में आते हैं तो यहां अपडेट्स बहुत ज्यादा देखने को नहीं मिलेंगे, फिर भी ये पूरी तरह हर जगह से लग्जरी फील कराती है।
सबसे पहले आपको इसमें बीएमडब्ल्यू का बड़ा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा और साथ ही 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि बीएमडब्ल्यू के 7वीं जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
बता दें कि साल 2021 में बीएमडब्ल्यू ने कई गाड़ियां लॉन्च की हैं, जिनमें कई सारे फेसलिफ्ट मॉडल्स भी मौजूद हैं।