BMW’s New Electric Car Launched : लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नई All Electric Sedan कार BMW i5 M60 लान्च कर दी है। ये कार कंपनी के एम परफॉर्मेंस मॉडल पर आधारित है।
ये कार कम्पलीट बिल्ट अप यूनिट के साथ आएगी। बताते चलें ये पूरी तरह से एक Electric Car है। चार्जिंग की बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज पर 500 से ज्यादा किलोमीटर चलती है।
BMW i5 M60 के शानदार फीचर्स
कंपनी ने कार में इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल दिया है। इसके अलावा कार में Adaptive LED Headlight दी हैं। कार में 20 इंच के एम लाइट एलॉय व्हील्स मिलते हैं। कंपनी ने कार में काफी अच्छा स्पेस दिया है।
कंपनी ने कार में स्पोर्ट्स सीट्स दी हैं, जो इलेक्ट्रिक तरीके से ऊंची और Incline हो सकती हैं। कार में एक्टिव सीट वेंटिलेशन मिलता है। 18 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 655 वॉट का Output देते हैं। कार में एम लेदर Steering Wheel दिया गया है।
कंपनी ने इस कार को व्हाइट, ग्रे, ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, सफायर समेत कई Color Options में पेश किया है। कीमत की बात कर तो कंपनी ने इस कार को 1.19 करोड़ रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है।