सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, प्रेमिका से रात के अंधेरे में मिलने पहुंच गया प्रेमी, फिर…

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : यह सोशल मीडिया (Social Media) का फास्ट जमाना है। इस पर चैट होते-होते प्यार भी हो जाता है और प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend Girlfriend) एक दूसरे से मिलने को बेताब हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बोकारो से सामने आया है।

परिजनों की सहमति से हो गई शादी

बताया जाता है कि सोशल मीडिया Instagram पर युवक-युवती में प्यार हुआ। युवक रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने विष्णुगढ़, केंदुवाडीह टोला से नावाडीह के उपरघाट पहुंच गया।

रात के अंधेरे में जब वह अपनी प्रेमिका से मिल रहा था, इसी दौरान लोगों ने दोनों को साथ देख लिया। इसके बाद प्रेमी जोड़े को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो बताया कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं।

Instagram पर दोनों की बातचीत होती थी। लोगों ने इसकी जानकारी प्रेमी जोड़े के परिजनों को दी गई। सभी की सहमति से दोनों की हिंदू रीति-रिवाज (Hindu Customs) से शादी करा दी गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply