Boat Capsized in Jharsuguda : शुक्रवार की देर शाम को ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही नाव (Boat) अचानक महानदी में पलट गई।
इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को बचा लिया है।
यह घटना झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक (Lucknowpur Block) के अंतर्गत सारदा के पास महानदी (Mahanadi) नदी में हुई है।
बताया जा रहा है कि मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnayak) ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
DG फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। हमारे पास स्कूबा गोताखोर (Diver) हैं। दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा है।
रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा पहुंचने के लिए भुवनेश्वर से तत्काल टीम को भेजा जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरगढ़ जिले के बांधीपाली क्षेत्र से नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी। जब नाव पलटी, उस समय कुछ स्थानीय मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने साहस दिखाकर कई लोगों को बचा लिया।