Boat Earbuds 501ANC Launched in India : बोट के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Boat Earbuds 501 ANC भारत में बोट कंपनी ने नए ईयरबड्स एयरडोप्स Boat Earbuds 501एएनसी को लॉन्च कर दिया है। इनमें एएसएपी चार्ज का भी फीचर दिया गया है।

ये ईयरबड्स ब्लूटूथ वी5.2, क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए ईएनएक्स, लो ऑडियो लेटेंसी के लिए बीस्टऑफर करते हैं। बोट एयरडोप्स 501 एएनसीटीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की इंट्रोडक्टरी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है।

इस डिवाइस को ऐमेजॉन और बोट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इन बड्स में 1 साल की स्टैंडर्ड इंडस्ट्री वारंटी भी मिलेगी।

इस डिवाइस में हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (30डीबी तक) का फीचर दिया गया है। हाइब्रिड एएनसी कई तरह की फ्रक्वेंसी वाले नॉयज को सप्रेस कर सकता है।

साथ ही इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए इएनएक्स टेक्नोलॉजी के साथ हर बड में माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बोट एयरडौप्स 501 में बेटर ऑडियो वीडियो सिंक के लिए बीस्ट या बायोनिक इंजन एंड सोनिक टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये नया लो लेटेंसी डिकोडर है।

Boat Earbuds 501ANC Launched in India

इसमें कनेक्टिविटी के लिए अाइडब्ल्यूपी (इंस्टा वेक एंड पेयर) टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ वी 5.2 का सपोर्ट दिया गया है।

इससे इस डिवाइस को महज 5 मिनट चार्ज कर 60 मिनट तक चलाया जा सकता है। इन सबके साथ ही इस डिवाइस में डस्ट और स्वेट रेसिस्टेंस के लिएआईपीएक्स4 रेटिंग और टच कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Boat Earbuds 501ANC Launched in India

इस डिवाइस में टच के जरिए वॉयस असिस्टेंस को भी एक्टिवेट किया जा सकता है।

इस डिवाइस में इन-ईयर डिटेक्शन का फीचर भी मौजूद है। एयरडोप्स  501एएनसी में 8 एमएम लार्ज ड्राइवर्स दिए गए हैं।

इस डिवाइस को चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसमें कंपनी की एएसएपी चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Share This Article