Flipkart : अगर आप भी एक Smart Watch खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल Flipkart अपने ग्राहकों को नए साल के मौके पर Smart Watch खरीदने पर जबरदस्त Discount दे रहा है। इस Discount के तहत आप Smart Watch आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।
हालांकि Flipkart पर आपको Option बहुत सारे मिल जाते हैं लेकिन कौन सा Option सबसे किफायती कीमत में परफेक्ट रहेगा यह जानकारी सबको नहीं होती है।
ऐसे में आज हम आपकी मदद करते हुए Flipkart पर मौजूद सबसे किफायती और सबसे धाकड़ स्मार्ट वॉच (Smart Watch) लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आने वाली हैं।
Gizmore Blaze Max
Flipkart पर मौजूद यह एक सबसे दमदार और सबसे किफायती Smart Watch है जिसकी कीमत ₹5999 है लेकिन ग्राहक इससे 80 पर्सेंट के Discount के साथ सिर्फ ₹1199 में खरीद सकते हैं।
अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ किफायती कीमत ही इस Smart Watch की खासियत है तो ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें आपको तमाम फीचर्स देखेगा मिल जाते हैं जैसे सबसे पहले यह आपको ip67 Water-Resistant रेटिंग ऑफर करती है जिसकी बदौलत आप इसे बिना किसी नुकसान के Adventures के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके साथ ही आपको उसमें मल्टीस्पोर्ट्स मोड (Multisports Mode) देखने को मिल जाते हैं जिनमें रनिंग, योगा साइक्लिंग, एरोबिक्स के साथ स्विमिंग, बास्केटबॉल, ट्रैकिंग और फास्ट वॉक शामिल है।
यहां click कर आप इसे अभी 1199 रूपये में खरीद सकते हैं
boAt Storm call
boAt की स्टाइलिश स्मार्ट वॉच (Stylish Smart Watch) में आपको एक बड़ी Hd Display मिल जाती है जिसकी Brightness आपको एक नेक्स्ट लेवल विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर (Next Level Visual Experience Offer) करती है। एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद यह 10 दिनों तक लगातार काम करती है।
कंपनी ने इसे ip68 बेस्ट स्वीट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग ऑफर (Best Sweet and Splash Resistant Rating Offer) की है। Outdoors में इस Smart Watch को लेकर परेशान होने की जरूरत आपको नहीं पड़ने वाली है।
अगर बात करें कीमत की तो कंपनी इसकी Original Price यानी 7990 रुपए पर 81 Percent का Discount Offer कर रही है जिसके बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹1499 में खरीद सकते हैं।