boAt Nirvana Ion TWS : boAt Nirvana Ion TWS को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Myntra, Vijay Sales, क्रोमा (Chroma) और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) से खरीद सकते हैं।
BoAt Nirvana Ion TWS की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन (Black Color Option) में पेश किया गया है। इसमें ग्राहक को 1 साल की वारंटी मिलेगी।
boAt Nirvana Ion TWS के शानदार फीचर्स
फीचर्स (Features) की बात करें तो इन नए बड्स (New Buds) में 10mm ड्राइवर्स (Drivers) दिए गए हैं। साथ ही इन-ईयर डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है। इमसें Bluetooth v5.2 सपोर्ट और HIFI DSP 5 पावर्ड क्रिस्टल बायोनिक साउंड भी दिया गया है।
इस Device में यूजर्स डुअल EQ मोड्स, boAt बैलेंस्ड और सिग्नेचर साउंड (Balanced & Signature Sound) जैसे फीचर भी मिलेंगे। इस डिवाइस में एक बीस्ट मोड (Beast Mode) भी दिया गया है। ये मोड 60ms तक लो-लेटेंसी ऑफर करता है।
मिलेगी 600mAh की बैटरी
boAt Nirvana Ion TWS के केस में 600mAh की बैटरी और बड्स में 70mAh की बैटरी दी गई है। यूजर्स को चार्चिंग केस (Charging Case) के साथ टोटल 120 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलेगी।
सिंगल चार्ज में 24 घंटे चलेगा डिवाइस
वहीं, सिंगल चार्ज (Single Charge) में ये बड्स 24 घंटे तक चलेंगे। इस डिवाइस में USB Type-C पोर्ट के जरिए ASAP फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस (Water & Dust Resistance) के लिए IPX4 रेटेड है।