भारत में लॉन्च हुई boAt Rockerz 255 Max, मिलेगी शानदार ऑडियो क्वालिटी

News Aroma Media
2 Min Read

boAt Rockerz 255 Max Launch in India : boAt Rockerz 255 Max भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 1,199 रुपए रखी गई है।

ग्राहक इसे boAt-lifestyle.com, Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। इसे मैरून, स्पेस ब्लू और स्टनिंग ब्लैक कलर (Maroon, Space Blue and Stunning Black Colors) Option में पेश किया गया है।

भारत में लॉन्च हुई boAt Rockerz 255 Max, मिलेगी शानदार ऑडियो क्वालिटी-boAt Rockerz 255 Max launched in India, will get excellent audio quality

स्पेसिफिकेशन्स

boAt Rockerz 255 Max के कंस्ट्रक्शन की बात करें तो इसे लाइटवेट ABS मटेरियल से बनाया गया है और इसमें टैंगल-फ्री सिलिकॉन केबल्स (Tangle-Free Silicone Cables) दिए गए हैं। Buds  में यहां Magnets  भी दिए गए हैं। इससे म्यूजिक प्ले-पॉज किया जा सकता है।

ये Device IPX5 सर्टिफाइड है। boAt Rockerz 255 Max के बड्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स (Dynamic Drivers) दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक इससे पंची बेस और शार्प Treble मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में लॉन्च हुई boAt Rockerz 255 Max, मिलेगी शानदार ऑडियो क्वालिटी-boAt Rockerz 255 Max launched in India, will get excellent audio quality

मिलेगी शानदार ऑडियो क्वालिटी

ऑडियो क्वालिटी को Enhance  करने के लिए इसमें EQ सेटिंग्स में Balanced Mode और Pop Mode दिया गया है। साथ ही इसमें बेहतर कॉल क्वालिटी ऑफर (Call Quality Offer) करने के लिए ENx टेक्नेलॉजी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth 5.3 का भी सपोर्ट दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई boAt Rockerz 255 Max, मिलेगी शानदार ऑडियो क्वालिटी-boAt Rockerz 255 Max launched in India, will get excellent audio quality

बैटरी चलेगी 60 घंटे से अधिक

boAt Rockerz 255 Max में सबसे बड़ी Highlight इसकी बैटरी ही है। कंपनी का दावा है कि Users को इस Device में 60 से ज्यादा घंटे की बैटरी मिलेगी। साथ ही इस नेकबैंड को महज 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसमें 60ms लो लेटेंसी का भी सपोर्ट मौजूद है।

Share This Article