Boat Wave Leap call smart watch : इंडियन गैजेट कंपनी Boat ने हाल ही में अपना स्मार्टवॉच Boat Wave Leap लॉन्च किया है। इस Smartwatch में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Call का सपोर्ट भी दिया गया है।
तो अगर आप इस शानदार स्मार्टवॉच को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो स्मार्टवॉच खरीदने के लिए यह मौका आपके लिए बेहद ही खास है। दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर इस स्मार्टवॉच को 81% तक के बंपर Discount पर बेचा जा रहा है।
1.83 इंच का 2.D कर्व्ड HD डिस्प्ले
Boat Wave Leap स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.83 इंच का 2.D कर्व्ड HD डिस्प्ले दिया है जिसकी अधिकतम Brightness550 Nits की है।
यह डिस्प्ले 240X280 रिजाॅल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें स्मार्टफोन के जैसे Always on Display का फीचर भी दिया गया है।
एडवांस ब्लूटूथ कालिंग फीचर
कंपनी ने इसमें एडवांस ब्लूटूथ कालिंग फीचर (Advance Bluetooth Calling Feature) भी दिया है जिसकी मदद से बेहतर कॉल क्वालिटी मिलती है।
इस स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। Smartwatch से कालिंग और म्यूजिक के लिए Volume Control किया जा सकता है।
60 दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ
बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 60 दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ (Standby Battery Life) मिलती है। वहीं Normal Usage पर यह 10 दिन की बैटरी बैकअप दे सकता है। Bluetooth Calling का इस्तेमाल करने पर 3 दिन की ही बैटरी लाइफ मिलेगी
स्मार्टवॉच से कैमरा का भी फीचर
इसमें Heart Rate, Blood Oxygen, Sleep Monitor, Weather Update और कई तरह के एक्टिविटी और स्पोर्ट्स मोड (Activity and Sports Mode) दिए गए हैं। खास बात ये है कि इस Smartwatch से कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
तीन रंग में उपलब्ध है स्मार्टवॉच
कंपनी ने Boat Wave Leap स्मार्टवॉच को प्रीमियम मेटल डिजाइन (Premium Metal Design) में पेश किया है, जो कि IP68 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
अगर आप ये Smartwatch खरीदना चाहते हैं तो आपको Active Black, Deep Blue और Cherry Blossom जैसे तीन रंग मिल जाएंगे।
जानिए कीमत
कीमत की बात करें तो इसे Amazon पर इसकी MRP 7,990 रुपये है, जबकि इसके 81% Discount के बाद 1,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस Smartwatch पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी।