भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गंगा नदी (The River Ganges) में स्नान के दौरान डूबे एक बच्चा समेत तीन युवकों के शवों को आज बरामद कर लिया गया।
भागलपुर के अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के अभियंत्रण काॅलेज के पास मंगलवार की देर शाम को गंगा में स्नान करने के दौरान डूबे एक बच्चे समेत तीन युवकों के शवों को राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम ने बुधवार को बरामद कर लिया है।
मृतकों की पहचान मो. शाम (10), मो. समलू (18) एवं मो. कारे (17) के रूप में हुई है और सभी सबौर प्रखंड के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे।