रांची में यहां कुएं में तैरती मिली लाश, इलाके में सनसनी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के मरवा गांव स्थित एक कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

शव की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।

सूचना पाकर पिठोरिया थाना घटनास्थल पहुंची और लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं, अब मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या है मामला

स्थानीय लोग जब कुआं में पानी भरने पहुंचे तो देखा कि एक शव तैर रहा है। यह सूचना पूरे गांव में फैल गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

आनन-फानन में लोगों ने पिठोरिया थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बगल में एक ईंट भट्ठा है, जहां पर कई लोग बाहर से काम करने पहुंचे हैं।

शव की पहचान ईट भट्ठा में काम करने वाले रमेश उरांव के रूप में की गई है। यह 45 वर्षीय मृतक गुमला जिला भरनव गांव का रहने वाला बताया गया है।

क्या कहते हैं एसआई

पिठोरिया थाना के एसआई विनय कुमार यादव ने बताया कि बगल के ईंट भट्ठे में जो व्यक्ति काम करता था जो घर जाने के लिए ईंट भट्ठे से छुट्टी लेकर निकला था।

शव की पहचान रमेश उरांव के रूप में की गई है, जो गुमला जिले का रहने वाला है।

कुआं से शव को निकाल लिया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

Share This Article