धनबाद: झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत 19 नंबर मांझी बस्ती निवासी अर्जुन तुरी की लगभग 20 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी का शव शनिवार को घर में फंदे से लटकता मिला।
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि मृतका बीकॉम पार्ट टू की छात्रा थी। जब परिजनों ने लड़की के शव को देखा तो उनके होश उड़ गये।
छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलते हैं भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए मामले की जांच शुरू कर दी।