रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के एक होटल से कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali police station) ने एक महिला कर्मचारी का शव (Dead Body) बरामद किया है।
महिला कर्मचारी की पहचान चतरा (Chatra) निवासी दुलारी कुमारी के रुप में हुई है। मृतिका होटल में हाउस कीपिंग (Housekeeper) का काम करती थी। कचहरी चौक स्थित होटल सनराज से महिला का शव बरामद किया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे से रस्सी से झूलता शव बरामद कर कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन (Investigating) में जुट गयी है।