बोकारो में वृद्ध महिला का शव मांझी तालाब के किनारे से बरामद

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बोकारो: चंदनकियारी स्थित ओझा टोला निवासी 66 वर्षीय वृद्ध महिला बेला देव्या का शव गोताखोर टीम के लोगों ने चंदनकियारी मांझी तालाब के किनारे से बरामद किया।

जानकारी के अनुसार बीते सात जनवरी की रात अपने कमरे में खाना खाने के बाद वह सोने के लिए गई थी।

जब सुबह परिजनों ने देखा तो वह अपने कमरे में नहीं मिली।

तभी से परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी।

कहीं सुराग नहीं मिलने पर पुत्र गौरीशंकर झा ने चंदनकियारी थाने में लिखित आवेदन देकर घर से गायब रहने की शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाद में एक गांव के बगल में तालाब किनारे वृद्धा का कपड़ा गिरा मिला।

इसके बाद लोगों ने चंदनकियारी विधायक के संज्ञान में यह मामला दिया।

विधायक अमर बाउरी की पहल पर गोताखोर टीम ने रविवार को मांझी तालाब से महिला का शव बरामद किया।

Share This Article