साहिबगंज में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच कर रही पुलिस

मामले में किसी मवेशी चराने वाले ले शव को देखने के बाद तालझारी थाना पुलिस को शव होने की सूचना दी थी

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: तालझारी थाना (Taljhari Police Station) क्षेत्र के करणपुरा और कालाझोर के बीच स्टेट हाइवे (State Highway) से करीब 400 मीटर दूर बहियार पर मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया।

मामले में किसी मवेशी चराने वाले ले शव को देखने के बाद तालझारी थाना पुलिस को शव होने की सूचना दी थी।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

बेरहमी से किया गया है क़त्ल

पुलिस के मुताबिक किसी तेजधार हथियार से गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया गया है।

लाश की पहचान ना हो इसके लिए अपराधियों ने दोनों आंखें भी फोड़ दी है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर पहुंची तालझारी थाना के SI उपेंद्र दास ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।

Share This Article