रांची: शुक्रवार की सुबह गोली लगने से हाई कोर्ट (High Court) के एक जज के बॉडीगार्ड (Judge’s Bodyguard) की जान जाने की सूचना मिल रही है। मृतक बॉडीगार्ड की पहचान बलराम एक्का के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बलराम एक्का को गोली लगने के बाद आनन-फानन में मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बॉडीगार्ड ने जानबूझकर सुसाइड (Suicide) किया है या गलती से गोली चल जाने के कारण उसकी मौत हो गई है, पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है। जांच के बाद ही मौत के कारण की सच्चाई सामने आ पाएगी।