बोकारो: गोमिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के स्वांग न्यू माईनस पानी टंकी के समीप सोमवार की देर रात धान की बोरी लदा एक पिकअप वैन व उसमें छुपाकर रखे गए विभिन्न ब्रांडों 1060 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया। गाड़ी का चालक फरार हो गया।
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आशीष खाखा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की देर रात धान की बोरी लदा एक पिकअप वैन को जब्त किया।
जांच पड़ताल करने पर धान की बोरी के नीचे छिपाकर कार्टून में रखे गए विभिन्न ब्रांडों के 1060 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को धान लदी पिकअप वैन से बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी।
इस संबंध में गोमिया थाना के स्वांग निवासी पिंटू शर्मा, गाड़ी के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जब्त किए गए सामानों में एमसी डोवेल नम्बर 01 (750एमएल) 330 पीस,रॉयल स्टाज (375 एमएल) 400 पीस,रॉयल चैलेंज विस्की (375 एमएल) 330 पीस,प्लास्टिक की बोरी में 30 बोरी धान व गाड़ी के अंदर से पीला रंग का बीआर 02जीसी, 2720 लिखा हुआ नम्बर प्लेट आदि शामिल हैं।
छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशीष खाखा,पुअनि अनुज प्रसाद व यमुना प्रसाद गुप्ता,सअनि मनोज यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।