बोकारो: बोकारो जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ रखी है। संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है।
संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बोकारो जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, 60 लोग स्वस्थ हुए। अब बोकारो जिला में कोरोना के 1294 मामले सक्रिय हो चुके हैं।
शनिवार को मिली रिपोर्ट में 25 मरीज बोकारो जनरल अस्पताल एवं 10 मरीज सदर अस्पताल के कोविड केयर वार्ड में इलाज चल रहा है।
सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को 7411 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई।
जिसमें से 7133 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 278 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव रही। कहा कि कोरोना संक्रमण मामले में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है।
ऐसे में लोगों को पूरी तरह से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा। बताया कि शनिवार को मिले कोरोना संक्रमित लोगों को उनके लक्षण के आधार पर अस्पताल में भर्ती और होम क्वारंटाइन किया जाएगा।
साथ ही इन संक्रमित मरीजों की संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न केंद्रों के माध्यम से 6233 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है।