बोकारो : रेलवे स्टेशन के पास कार से बरामद हुई 15 कार्टून विदेशी शराब

Digital News
1 Min Read

बोकारो: जिले के गांधी नगर थाना (Gandhi Nagar Police Station) क्षेत्र के जरीडीह रेलवे स्टेशन (Railway Station) के समीप उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम ने आज शुक्रवार को एक मारुति सुजुकी कार से 15 कार्टून विदेशी शराब (Foreign Liquor) बरामद किया।

इसके अलावा रामबलि साव नाम के व्यक्ति के घर से भी 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किए गए।

जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक (Product Inspector) संजीत देव ने बताया कि मारुति (Maruti) कार से बरामद शराब के मामले में पंकज कुमार गुप्ता और अमित कुमार को आरोपी (Accused) बनाया गया है।

जबकि रामबलि साव को भी आरोपी बनाया गया है। रामबलि साव के घर से 40 लीटर देशी शराब व 20 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद किया गया है।

Share This Article