बोकारो में डीलरशिप देने के नाम पर 2.75 लाख की ठगी

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बिस्किट का डीलरशिप देने के नाम पर दो लाख 75 हजार रुपए ठगी करने का मामला गुरुवार को चास थाने पहुंचा।

ठगी के शिकार चास भोजपुर कॉलोनी निवासी आकाश कुमार चौबे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक व बैंक खाताधारक को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

सूचक ने एक ब्रांडेड बिस्किट का डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद सूचक के मोबाइल पर आरोपी मोबाइलधारक का फोन आया, उसने अपना नाम विकास कुमार बताते हुए डीलरशिप की सारी जानकारी दी।

बहुत सारे कागजात मंगवाए। इसके बाद डीलरशिप रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक बैंक अकाउंट में 49 हजार आठ सौ रुपये ट्रांसफर कराया।

कुछ दिन बाद फिर डीलरशिप के सिक्योरिटी मनी के तौर पर दो लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कराया। कुछ दिन बाद आरोपी ने फिर से फोन कर मटेरियल सप्लाई के लिए रुपए की मांग की, तब जाकर सूचक को एहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचक ने जब डीलरशिप लेने से इनकार करते हुए रुपए वापस करने को कहा तो आरोपी ने 90 दिन इंतजार करने को कहा। जबकि डीलरशिप ना लेने के स्थिति में 24 घंटे में रुपये वापसी का प्रावधान है।

Share This Article