बोकारो में ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में 2 गिरफ्तार

इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 16/23 धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जागेश्वर विहार थाना (Jageshwar Vihar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मुरपा गांव से सप्ताह भर पहले 1 ट्रैक्टर चोरी (Tractor Theft) हो गई थी। बता दें कि इसी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का परिचय

हजारीबाग जिला के बरही कोडंरा निवासी पिंटु मल्हार पिता नकुल मल्हार और बिहार गया जिला फतेहपुर राजाबीघा निवासी रामजी कुमार पिता उमेश यादव की इस चोरी में संलिप्तता पाई गई।

चोरी का ट्रेक्टर बरामद

इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 16/23 धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों ने पूछताछ कर उनके निर्देश में चोरी का ट्रेक्टर भी बरामद कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों को तेनुघाट जेल (Tenughat Jail) भेज दिया गया।

Share This Article