बोकारो : गुरुवार की रात को 23 साल की एक युवती ने अपने हाथ की नस काट कर जान (Suicide) दे दी।
मामला बोकारो के जरीडीह थाना इलाके के गायछंदा पंचायत के तीरो गांव के लंगटाटांड़ टोले का है। मृतका की पहचान रूपल सिंह की बेटी पिंकी कुमारी (Pinki Kumari) के रूप में हुई है।
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह जरीडीह पुलिस बल लंगटाटांड़ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
युवती की मौत के बाद पूरा परिवार डरा हुआ था। कुछ लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग (love affairs) से जोड़कर भी देख रहे हैं। जरीडीह पुलिस इंस्पेक्टर शंकर कामती (Shankar Kamti) ने बताया कि युवती ने खुद ही हाथ की नस काट ली है, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हाथ की नस काटने के बाद युवती चुपचाप सो गई अपने बिस्तर पर
बताया जाता है कि गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद पिंकी छत पर चली गई और उसने धारदार हथियार से अपने बांयी हाथ की नस काट ली। इसके बाद चुपचाप अपने बिस्तर पर आकर सो गई।
शुक्रवार की सुबह जब बेटी के कमरे में मां गई तो पूरा बिस्तर खून (Blood) से भींग गया था। उसे जगाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक पिंकी ने दम तोड़ दिया था।