बोकारो: 35 साल के प्राइवेट वाहन चालक रितेश गुप्ता (Ritesh Gupta) ने शनिवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की रात को ही उन्होंने अपने बेटे का Birthday मनाया था।
मामला बोकारो के तेनुघाट न्यू मार्केट का है। घटना के समय पत्नी घर में ही थी। बताया जाता है कि परिजन उसे फंदे से उतारकर तुरंत तेनुघाट अस्पताल (Tenughat Hospital) ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। तेनुघाट ओपी के SI प्रशांत कुमार ने लोगों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी
मृतक के पिता उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta) ने बताया कि रात को रितेश के बड़े बेटे का बर्थडे था। इस अवसर पर उसने आसपास के लोगों को बुलाकर मिठाई भी खिलाई।
इसी बीच पति और पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद रात को ही रितेश अपने निजी कार्य से चचेरे भाई दीपक गुप्ता के साथ हजारीबाग चला गया।
सुबह करीब पांच छह बजे घर वापस लौटा। रात का विवाद खत्म नहीं हुआ था। इसी बीच वहां अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर जान दे दी।