बंगाल में बोकारो की 70 साल की वृद्धा, उसके नाती और नातिन का मर्डर, अब…

कहा जा रहा है कि तीनों की पश्चिम बंगाल में स्पेशल परमिशन के बाद पोस्टमार्टम किया गया और फिर शव उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

बोकारो : शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में बोकारो की गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत राजाबाजार नीचे टोला की 70 साल की सीता देवी, उनकी 23 साल की नातिन सिमरन और 18 साल के नाती सोनू कुमार का अज्ञात अपराधियों ने मर्डर (Murder) कर दिया।

कहा जा रहा है कि तीनों की पश्चिम बंगाल में स्पेशल परमिशन (Special Permission) के बाद पोस्टमार्टम किया गया और फिर शव उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

अपनी बेटी के पास गई थीं सीता देवी

बताया जा रहा है कि सीता देवी अपनी बेटी के पास गई थीं। पश्चिम बंगाल में उनकी नातिन सिमरन और उसके पति में कुछ तनाव चल रहा था और तलाक तक बात पहुंच गई थी।

इस हत्या को दोनों के बीच विवाद के एंगल से भी देखा जा रहा है। महिला की बेटी प्रतिमा देवी और दामाद धनंजय विश्वकर्मा पश्चिम बंगाल के पानागढ़ स्थित शारदा पल्ली गांव में रहते हैं।

यहीं पर हत्यारे ने सीता देवी के अलावा धनंजय विश्वकर्मा की 23 वर्षीया पुत्री सिमरन और 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की भी हत्या कर डाली।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस तरह किया गया तीनों का मर्डर

जानकारी के अनुसार, सीता देवी और सिमरन की हत्या गला दबाकर की गई है. जबकि सोनू की हत्या चाकू मारकर की गई। सीता देवी 3 नवंबर को अपनी बेटी के पानागढ़ स्थित घर गई थीं।

मां के पानागढ़ आ जाने के बाद धनंजय और प्रतिमा अपनी बड़ी बेटी की डिलीवरी होने के बाद उसकी मदद के लिए असम चले गए थे। सीता देवी अपनी नतिनी और नाती के साथ रह रही थीं।

हेलमेट लगाए शख्स ने किया मर्डर

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे एक हेलमेट लगाया हुआ व्यक्ति धनंजय के आवास पर आया। उस व्यक्ति के आने पर घर में मौजूद पालतू कुत्ते ने भौंका भी नहीं।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि घर आने वाला व्यक्ति परिचित रहा होगा। उस व्यक्ति के चले जाने पर जब पड़ोसी उनके घर पर गए तो कमरे में तीनों के शव (Dead Body) पड़े हुए थे।

Share This Article