बोकारो: बोकारो जिले में मंगलवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए और 68 लोग संक्रमण से मुक्त हुए।
स्वस्थ होने वालों में 10 सरकारी अस्पताल एवं 58 होम आइसोलेशन में थे। अब जिले में कोरोना के 753 सक्रिय मामले बचे हैं।
सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमित लोगों को उनके लक्षण के आधार पर अस्पताल में भर्ती और होम क्वारंटाइन किया जाएगा।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में है। संक्रमित मरीजों की संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि अबतक जिले में 22,368 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 21,321 लोग स्वस्थ हुए और 294 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई।
कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी ईमानदारी के साथ अनुपालन करना चाहिए।