बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन से RPF बोकारो और CPDS ने 88 बोतल अवैध शराब (Illicit Liquor) जब्त किया। इसी के साथ एक तस्कर (Smuggler) को भी गिरफ्तार किया। जब्त की गई बोतल करीबन 30 हजार रूपए की बताई जा रही है।
तस्कर की पहचान
ट्रेन नंबर 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस (Ranchi-Ara Express) के सामने मुख्य गेट के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दो भारी ट्रॉली बैग के साथ घूम रहा था। तस्कर की पहचान रोशन कुमार (19) के रूप में हुई है।
पूछताछ में उसने पुलिस को कोई वैध प्राधिकारी, रसीद या चालान नहीं दिखाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।