बोकारो: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बोकारो जिले के चास के रामरूद्रा प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षिका निरूपमा कुमारी और देवघर के विवेकानंद मध्य विद्यालय देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा को नेशनल आईसीटी अवार्ड टीचर्स-2019 से पुरस्कृत किया गया है।
बताया जाता है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को नई दिल्ली के अंबेडकर सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दोनों को प्रमाणपत्र और मेडल दिए।
दोनों शिक्षिकाओं को राज्य में पहली बार यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में आईटी का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए पढ़ाई रोचक बनाने के लिए दिया गया है।
इस पुरस्कार की शुरुआत 2010 से हुई थी। वर्ष 2019 के लिए बोकारो की निरुपमा कुमारी एवं देवघर की श्वेता शर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर के जूरी ने वर्चुअल रूप से किया था।
पुरस्कार की विधिवत घोषणा 30 जून 2021 को हुई थी, लेकिन कोविड के कारण समारोह का ऑफलाइन आयोजन सोमवार को हुआ। निरुपमा ने कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (आईसीटी) को समेकित कर शिक्षण को रुचिकर एवं प्रभावी बनाया है।
इन्होंने अपना यू-ट्यूब और वेबसाइट बनाकर कक्षा नौ कक्षा दस के लिए ई-कंटेंट का निर्माण किया है, जिसका प्रसार डीजी साथ के माध्यम से किया गया है।