बोकारो और जमशेदपुर में ATS और NIA की छापेमारी

टीम ने छापेमारी के दौरान जमशेदपुर के जुगसलाई से एक व्यक्ति को पकड़ा है। टीम उसे हिरासत में लेकर बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है

News Aroma Media
2 Min Read

Jamshedpur ATS and NIA Raid: राज्य के बोकारो और जमशेदपुर जिले में तीन ठिकानों पर राज्य ATS और NIA ने सोमवार को संयुक्त रूप से छापेमारी (ATS And NIA Raid) की है।

टीम ने छापेमारी के दौरान जमशेदपुर के जुगसलाई से एक व्यक्ति को पकड़ा है। टीम उसे हिरासत में लेकर बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस (Circuit House) ले गई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार NIA और झारखंड ATS की टीम ने सोमवार को जमशेदपुर के जुगसलाई में दो ठिकाने पर छापेमारी, वहीं बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा में छापेमारी की है।

पिछले दिनों NIA ने खूंटी जिले में छापेमारी की

जुगसलाई से टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं टीम ने सुतरीबेड़ा में हाफिज असगर और अजहर कमाल नाम के दो लोगों से पूछताछ की। टीम ने दोनों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम इनके घर से कुछ दस्तावेज बरामद कर अपने साथ ले गयी।

हालांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है और इस कार्रवाई पर अनभिज्ञता जता रही है। परिजनों ने भी टीम द्वारा की गयी पूछताछ के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों NIA ने खूंटी जिले में छापेमारी की थी। खूंटी में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। टीम ने पांच जगहों पर छापेमारी (Raid) की थी, जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई उनके तार दिनेश गोप से जुड़े हुए बताए गए थे।

Share This Article