असामाजिक तत्वों ने मां दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त,अब…

मंदिर के पुजारी के मुताबिक, 50 के करीब लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने लोगों को टोका तो उन्हें औजार दिखाते हुए धमकी दी

News Aroma Media
1 Min Read

महुआटांड़ (बोकारो) : रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने बोकारो जिले के ललपनिया स्थित छरछरिया झरना स्थित शिव मंदिर के पास स्थापित मां दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त (Maa Durga, Saraswati and Lakshmi ji Idols Damaged) कर खंडित कर दिया।

इलाके में तनाव, लोगों ने किया सड़क जाम

मंदिर के पुजारी के मुताबिक, 50 के करीब लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने लोगों को टोका तो उन्हें औजार दिखाते हुए धमकी दी। घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त है।

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छरछरिया पुलिया के पास ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ को जाम कर दिया है। ललपनिया मार्केट (Lalpania Market) बंद हो गया है। घटना के मद्देनजर इंस्पेक्टर गोमिया सहित आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है.

आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं, RSS, बजरंग दल के लोग सहित भाजपा (BJP) के कई स्थानीय नेता भी पहुंचे हैं।

Share This Article