बेरमो की बेटी अंकिता ने BPSC सिविल सेवा में हासिल किया तीसरा स्थान, अभी…

अंकित ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उसे प्रशासनिक सेवा मिली है।अंकित ने स्वयं बताया, यह मेरा पहला प्रयास था, जिसमें मुझे सफलता मिली है

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो : बेरमो की बेटी अंकिता चौधरी (Ankita Chaudhary)  ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं सिविल सेवा परीक्षा (67th Civil Services Examination) में तीसरा स्थान हासिल किया है। वह बैदकारो पूर्वी पंचायत के चलकरी कॉलोनी निवासी शिक्षक विनोद चौधरी की इकलौती बेटी है।

अंकित ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उसे प्रशासनिक सेवा मिली है। अंकित ने स्वयं बताया, यह मेरा पहला प्रयास था, जिसमें मुझे सफलता मिली है। मैं बीपीएससी 68वीं की मेंस और 69वीं की प्रारंभिक परीक्षा भी दी है, जिसके रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं।

मूल रूप से बिहार के खगड़िया की है अंकिता

शनिवार की शाम को जैसे ही 67वीं BPSC का रिजल्ट घोषित हुआ, तो अंकिता के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके चलकरी कॉलोनी स्थित आवास में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

अंकिता के बड़े चाचा मनोज चौधरी CCL के कारो परियोजना (Caro Project) में कार्यरत हैं। अंकिता की माता सुचिता चौधरी गृहणी हैं। अंकिता के दादा स्व भेषधारी चौधरी क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, उनके चाचा ललन चौधरी, विजय चौधरी सहित सभी परिजन काफी खुश हैं। अंकिता का मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिला में परबता थाना के नयागांव में है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply