बोकारो: धनबाद-चास एनएच 32 (Dhanbad-Chas NH 32) पर कृषि बाजार समिति के गेट के पास एक बाइक अनियंत्रित बस की चपेट (Bike Bus Accident) में आ गई।
घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीँ दुसरे की स्तिथि गंभीर है। घटना के बाद बस पुरुलिया की ओर तेज रफ्तार में भाग निकली।
बता दें कि दोनों लोग चास मुफस्सिल के चिकिसिया गांव के निवासी है। चास ITI मोड़ में टेंट की दुकान बंद करने के बाद दोनों जोधाडीह मोड़ एनएच पर गलत दिशा में चल रहे थे। उसी दौरान बस की चपेट में आ गए।
1 की मौत, 1 घायल
बाइक सवार राम प्रसाद (24) की मौत हो गई, जबकि गया राम शर्मा (30) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।घटनास्थल से दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां राम प्रसाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं गया राम की गंभीर हालत को देखते हुए BGH रेफर कर दिया गया। चास पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।