बोकारो : शनिवार को सुबह-सुबह बोकारो के हरला थानाक्षेत्र में अचानक बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग (Firing) कर दी।
युवक को एक गोली पर में और दूसरी कमर के नीचे लगी है। जख्मी हालत में उसे बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटनास्थल से तुरंत फरार हो गए अपराधी
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को बोकारो फायरिंग करने के बाद घटनास्थल से तुरंत अपराधी फरार हो गए। घायल युवक की पहचान सेक्टर 9 महुआर निवासी शंकर रवानी के रूप में हुई है।