बोकारो : भाजपा नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ में संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) कौशल केंद्र के तहत चल रहे मुख्यमंत्री सारथी योजना में फर्जीवाड़ा कर पोषक राशि के गबन का आरोप लगाया है।
इस विषय में उन्होंने बोकारो DC को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
इस प्रकार की जा सकती है गड़बड़ी
पत्र में आरोप लगाया गया है कि इस केंद्र के संचालक वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Operator Venture Skill India Private Limited) की ओर से सेंटर में प्रशिक्षण लेनेवाले आवेदकों का पिघले हुए मोम में अंगूठा ले लिया गया है।
इससे अंगूठे का कृत्रिम निशान बनवाकर फर्जीवाड़ा कर पोषक राशि की गड़बड़ी की जा सके। इससे फर्जी उपस्थिति दिखाकर बैंक खाते से राशि गबन करने की भी संभावना है।
भाजपा नेता ने केंद्र के संचालक पर सरकारी राशि के गबन करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंगूठे का निशान लेने व फर्जी उपस्थिति दिखाकर भोजन की राशि में गड़बड़ी की निष्पक्ष भौतिक जांच (Impartial Physical Examination) करने की मांग की है।